Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand Weather Update : झारखंड में आज और कल लू का भयंकर प्रकोप, कहीं भी 40 डिग्री से कम टेंपरेचर नहीं, गोड्डा में 46 डिग्री पार

Jharkhand Weather Update : झारखंड में आज और कल लू का भयंकर प्रकोप, कहीं भी 40 डिग्री से कम टेंपरेचर नहीं, गोड्डा में 46 डिग्री पार

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Weather Mood, Severe Heat On Extreme, Effect Of Loo : झारखंड में प्राण हरने वाली गर्मी। किसी भी जिला में तापमान 40 डिग्री से कम तापमान नहीं। गोड्डा में शनिवार को तापमान 46 डिग्री पार कर चुका।  मेदिनीनगर का पारा 44.8 , देवघर का 44.7 और रामगढ़ का 43.4 डिग्री पर रहा। रांची में पारा 40.8 डिग्री पर रहा। सबसे कम तापमान वाले जिले में भी 40.6 डिग्री गर्मी है। इन जिलों में हजारीबाग, खूंटी और लोहरदगा शामिल हैं।ज्ञरविवार को भी ऐसी ही स्थिति दिख रही है। 

संथाल परगना के रास्ते मानसून के आने की उम्मीद

बीते 24 घंटे में गर्मी और लू की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 7 पलामू के हैं। धनबाद में दो लोगों की जान गई। रामगढ़, दुमका ,जमशेदपुर व रांची के खलारी में एक-एक की जान गई है। रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल लो का भयंकर प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि 20 जून से बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल संथाल परगना के रास्ते मॉनसून का प्रवेश राज्य में होने की उम्मीद है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

 लू का कहर राजधानी रांची सहित सिमडेगा, खरसावां, गढ़वा, पलामू, चतरा में भी रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अतिरिक्त जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने साफ-साफ कहा है कि अबर बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर जाने से परहेज करें। अगर निकलना ही पड़े तो एहतियात बरतते हुए निकलें।

Share this: