राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी रांची में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। यह हत्या आपसी विवाद में की गई है। मृतक का नाम छोटू है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि मृतक युवक की सीडीआर को खंगाला जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
छीनतई मामले में जेल भेजा गया था छोटू
मृतक छोटू के मामा के अनुसार वो डेढ साल पहले छीनतई के एक मामले में जेल गया था। तीन दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। तीन भाईयों में सबसे छोटा था मृतक। आतो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की शाम में मुहल्ला के ही जसीन नामक युवक बुला कर घर से ले गया था। सुबह में उसका शव बरामद हुआ। मृतक के मामा के अनुसार 6-7 साल पहले मुहल्ले की ही तन्नू से छोटू का विवाह हुआ था। दोनों के दो बच्चें हुए। बड़े बेटे एक की उम्र 5 साल और छोटा बेटा 3 साल का है। छोटू के जेल जाने के बाद तन्नू का दूसरे युवक से संबंध बन गया। वह घर से भाग गई थी। स्वजनों ने हत्या के पीछे पत्नी का हाथ बताया है।
खाना बनाकर रखने की बात कही थी
मृतक की मां परवीन के अनुसार कल शाम में छोटू खाना बना कर रखने की बात कह कर घर से निकला था। उसकी मां को यही बताया जा रहा कि बीमार है और रिम्स में भर्ती है।