Jharkhand’s first Energy Minister Lalchand Mahato passes away, was MLA from Dumri thrice, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो (72 वर्ष) का गुरुवार की देर रात निधन हो गया है. पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात वो लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गए थे. इसके बाद वो बेहोश हो गये थे. तत्काल परिजनों ने उन्हें लालपुर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.बता दें, लालचंद महतो गिरिडीह के डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे. वहीं झारखंड गठन के बाद वे राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाए गए थे.
विधायक मथुरा महतो पहुंचे लालचंद महतो के आवास
झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन रांची स्थित आवास में गुरुवार की देर रात निधन हो गया। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, रात में अचानक से बेहोश हो जाने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही माननीय टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी ने उनकी आवास पहुंच कर गहरा दुःख जताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.