Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jio : बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो ने अपने प्रभाव का दिखाया असर 

Jio : बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो ने अपने प्रभाव का दिखाया असर 

Share this:

Jharkhand Bihar Update News, Patna, Ranchi, Jio, Achievment  : TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई 2023 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 03 लाख 05 हजार 656 नये ग्राहकों को जोड़ा है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मई महीने में रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने नये उपभोक्ता जोड़े हैं। रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नये ग्राहकों ने भरोसा जताया है।

अप्रैल 2023 में बिहार-झारखण्ड में जियो के 03 करोड़ 73 लाख 38 हजार 732 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 03 करोड़ 76 लाख 44 हजार 388 हो गये हैं। 

मई 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को भी बिहार सर्किल में 25 हजार 698 नये ग्राहक मिले हैं। अप्रैल 2023 में बिहार-झारखण्ड में बीएसएनएल के 58 लाख 8 हजार 203 उपभोक्ता थे, जो मई में बढ़ कर 58 लाख 33 हजार 901 हो गये हैं।

ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते मई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 3 हजार 857 ग्राहकों को जोड़ा है। अप्रैल 2023 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार 716 उपभोक्ता थे, जो मई 2023 में बढ़कर 04 करोड़ 04 लाख 22 हजार 573 हो गये हैं।

TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को मई 2023 में 01 लाख 48 हजार 633 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। अप्रैल 2023 में वोडा-आइडिया के पास 82 लाख 82 हजार 431 ग्राहक थे, जो मई में घट कर 81 लाख 33 हजार 798 रह गये हैं।

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में मई 2023 में 2 लाख 86 हजार 578 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। इस बढ़त के साथ बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.61 फीसदी तक जा पहुंची है। 

बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है। बेहतरीन 5G कवरेज और हाल ही में शुरू हुई इंट्री लेवल JioBharat स्कीम के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं।

Share this: