Ranchi news : झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का लगातार दौरा हो रहा है। उन्हें पार्टी ने राज्य का चुनाव सह प्रभारी बनाया है। इस बीच उनके प्रोटोकॉल पर आ रहे खर्च का हवाला देकर झामुमो ने सवाल उठाया था। खुद हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों कहा था कि पार्टी की नयी जिम्मेदारी की वजह से उन्हें बार-बार झारखंड आना पड़ेगा। इसलिए असम की सरकार उनकी सुरक्षा पर होनेवाला सारा खर्च वहन करेगी। उनकी इस घोषणा के अगले ही दिन असम के एडीजी हिरेन नाथ ने झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया है।
ये भी पढ़े:कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों के वेतन का हुआ भुगतान, जल्द होगी वतन वापसी
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को लिखे पत्र में असम के एडीजी ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री को भाजपा ने विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है। चुनावी कार्यों की वजह से उन्हें झारखंड का दौरा करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री को 10 अक्टूबर, 2022 से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान किया गया है। देश में वह कहीं भी जाते हैं, तो उन्हें यह सुरक्षा मुहैया करानी पड़ती है। पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हिमंत की सुरक्षा में जो भी खर्च आ रहा है, उसका बिल भेज दिया जाये। असम सरकार उसका भुगतान करेगी।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी बनाये जाने के बाद पहले ही दिन यहां आने के क्रम में प्रोटोकॉल नहीं देने का आग्रह किया गया था। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा दिया जाता रहा। उन्होंने जेएमएम द्वारा प्रोटोकॉल पर होनेवाले खर्च को लेकर नाराजगी जतायी जाने पर कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए हुए कहा है कि राजनीति का स्तर इस तरह से नीचे चला जाएगा मुझे समझ में नहीं था।
हिमंत ने कहा था कि मैं झारखंड सरकार से दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मेरे लिए जो प्रोटोकॉल दिये जा रहे हैं, उन्हें वापस ले लिये जायें। भाजपा के कार्यकर्ता मुझे पूरी सुरक्षा मुहैया करायेंगे। मुझे नहीं चाहिए पुलिस प्रोटेक्शन। उन्होंने अगले दौरे पर प्रोटेक्शन नहीं देने की बात कही थी। साथ ही, कहा था कि पिछले दिनों जो खर्च हुए हैं, उसका बिल मुझे दिया जाये, उसे मैं भुगतान करूंगा।
इससे पहले कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं ने उनके झारखंड दौरे पर सुरक्षा और अन्य खर्च को लेकर सवाल खड़े किये थे। कांग्रेस के नेताओं ने खर्च पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि इनके दौरे का खर्च कौन उठा रहा है। साथ ही, जेएमएम नेता ने कहा था कि असम से मुख्यमंत्री यहां पर रिचार्ज होने आते हैं।