मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि, शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर सहित कई लोग हुए शामिल
Ramgarh news, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन उम्र (84) वर्ष का निधन लम्बी बीमारी के बाद शनिवार को रांची में हो गया। उनका पार्थिव शरीर रांची से उनके पैतृक आवास रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित नेमरा लाया गया। वहां धार्मिक रीति-रिवाज के कार्यक्रम के बाद उनका अंतिम यात्रा निकाली गयी। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित मुक्तिधाम में उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।
मुखाग्नि उनके भतीजे दयानन्द सोरेन ने दी। शव यात्रा में राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पेयजल एंव स्वछता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरन, रूपी सोरेन, पूर्व विधायक अर्जुन राम, विजय महतो, सुनील राज चक्रवर्ती, रेखा सोरेन, अंजलि सोरेन, सावन टुडू, मुखिया जीतलाल टुडू, दिनेश मुर्मू, महालाल टुडू, हेमलाल टुडू, केशव टुडू, सतीश टुडू, छोटेलाल, दिलीप मुंडा, हेमलाल सोरेन, श्रीपद टुडू, रितुलाल सोरेन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। स्व. राजाराम सोरेन लम्बे समय से गोला के डाकबांग्ला में रहकर गर्ट्स नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) चलाते थे। साथ ही, लोगों के सुख-दुख में भी भागीदारी निभाते थे। कुछ वर्ष पहले जब वह बीमार पड़ गये, तो उनकी पुत्री उन्हें अपने साथ रांची में ले जाकर रखने लगी। वह काफ़ी मिलनसार और मृदुभाषि व्यक्ति थे।
हेमन्त को दाह संस्कार में जाने की नहीं मिली इजाजत
पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण वह अपने बड़े पिताजी के दाह संस्कार में भाग नहीं ले सके। उन्होंने कोर्ट में अपने बड़े पिताजी के दाह संस्कार से लेकर पूरे क्रिया-कर्म के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 13 दिन के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।