Jharkhand Update News, Dhanbad, IIT ISM, Vacancy :आईआईटी आईएसएम धनबाद के लिए जूनियर टेक्नीशियन और लाइब्रेरियन सहित 40 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट है www.iitism.ac.in
योग्यता, आयु, परीक्षा फीस और चयन
उक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी या आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सामान्य वर्ग को शुल्क के रूप में ₹500 देने होंगे। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार शुल्क में छूट दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।