होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बक्सर सदर अस्पताल और मेदांता पटना की संयुक्त टीम ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर

IMG 20240629 WA00181

Share this:

Bakxar news :  मेदांता पटना और बक्सर सदर अस्पताल की संयुक्त टीम ने शनिवार को सदर अस्पताल में संयुक्त रूप से जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन बक्सर के सिविल सर्जन और मेदांता पटना की टीम ने किया। शिविर में आशा से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की। यहां जांच करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंच गई। प्रशासन को भी भीड़ नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।  

मेदांता अपने आप में एक भरोसा हैं 

उक्त शिविर में डॉ संतोष कुमार ने रक्त कैंसर, बाल रोग,  डॉ हरि ने कैंसर और डॉ कृष्ण कुमार प्रसाद हृदय रोग विशेषज्ञ ने अलग-अलग मरीजों की जांच की। शिविर में करीब 70 से 80 लोगों का मुफ्त में ईको कराया गया। जांच के बाद लगभग सभी मरीजों ने संतुष्टि जताई। लोगों ने बताया कि बक्सर में ईको जानते की व्यवस्था नहीं है। इस दौरान कैंसर और दिल की बीमारी से संबंधित कई मरीजों को गहन जांच के लिए पटना बुलाया गया है।

डॉ लवलीन मिश्र ने शिविर लगाए जाने की तारीफ की

निशुल्क सिविल लगाने के लिए बक्सर की पूर्व प्रोफेसर और समाजसेवी डॉ श्रीमती लवलीन मिश्र ने सदर अस्पताल एवं मेदांता पटना की टीम की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि यह उ अच्छी पहल है। इस कार्य के लिए मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करती हू। उपर्युक्त आशय की जानकारी बक्सर के bhm प्रिंस कुमार ने दी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates