– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेपीएससी की परीक्षा 22 जून को, रांची में बनाये गये 15 परीक्षा केन्द्र

a08db848 f5d1 4f05 9718 2f57c2f41087

Share this:

Ranchi news, education news :  झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है, जो 24 जून तक चलेगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी। जेपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए रांची में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को झारखंड लोक सेवा आयोग कुल 342 पदों पर नियुक्त करेगा।

जेपीएससी परीक्षा की डेटशीट

– 22 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 01, दूसरी शिफ्ट में पेपर 02 की परीक्षा होगी।

– 23 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 03 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 04 की परीक्षा आयोजित होगी।

– 24 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 05 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 06 की परीक्षा ली जायेगी।

एक ही दिन हो रही जेपीएससी, जेएसएससी की परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग 22 जून से जेपीएससी मेंस परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा के साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षा का आयोजन भी होगा। कई अभ्यर्थी हैं ऐसे भी हैं, जो जेपीएससी मेंस परीक्षा में भाग लेंगे। लेकिन, उन्हें जेपीएससी के साथ ही जेएसएससी की परीक्षा भी देनी है। जेपीएससी की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ली रही हैं जबकि जेएसएससी की ओर से कक्षा छह से आठ के सहायक आचार्य नियुक्ति की परीक्षा ली जा रही है। इसकी परीक्षा 23 जून से शुरू हो रही है। जबकि, 23 जून को जेपीएससी पेपर 03 और 04 की परीक्षा ले रही है।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर (उप समाहर्ता) के 207, पुलिस उपाधीक्षक के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, कारा अधीक्षक के 02, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-02) के 10, जिला समादेष्टा का एक, सहायक निबंधक के 08, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 06 और उत्पाद निरीक्षक के 03 पद हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates