Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विधानसभा के बजट सत्र में गरमाया जेएसएससी पेपर लीक का मामला, पक्ष- विपक्ष में खूब हुआ तकरार

विधानसभा के बजट सत्र में गरमाया जेएसएससी पेपर लीक का मामला, पक्ष- विपक्ष में खूब हुआ तकरार

Share this:

JSSC paper leak issue heated up in the budget session of the Assembly, there was a lot of conflict between the opposition and the opposition, Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि जेएसएससी मामले में सरकार उदासीन है। हम पहले दिन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। युवाओं को न्याय मिलने का रास्ता नहीं दिख रहा। सरकार इसे ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है। मैं फिर से सीबीआई जांच की मांग करता हूं। ऐसा नहीं हुआ, तो युवाओं के भविष्य बर्बाद होने के लिए यह सरकार जिम्मेवार होगी।

विनोद सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन नहीं चल रहा है। राज्य बनने के बाद से परीक्षाओं में गड़बड़ी हो रही है। जेपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच हुई। उसका क्या हश्र हुआ, सबको पता है। सरकार जेएससीसी मामले में पहल करे, नहीं तो कहीं जेपीएससी जैसे जेएसएससी का हश्र न हो जाये। नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि उदास इसलिए हैं, क्योंकि युवाओं के भविष्य की चिंता है। जेएसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच हो।

राज्य में जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों और किताबों की कमी : लोबिन हेंब्रम

विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन में कहा कि राज्य के स्कूलों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई नहीं हो रही। जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों और किताबों की कमी है। उन्होंने कहा कि किसी क्लास में जनजातीय भाषा की पढ़ाई नहीं हो रही। इस पर प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि संथाली, कुडुख, हो भाषा की पढ़ाई कुछ स्कूलों में हो रही है। बाकी स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में में पढ़ाई शुरू होगी।

नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में स्कूलों के किचेन शेड निर्माण का मुद्दा उठाया

नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में स्कूलों के किचेन शेड निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि 13 जिलों के 2600 स्कूलों में किचन शेड का निर्माण करना था। 20 करोड़ राशि आवंटित की गयी थी। सरकार बताये स्कूलों को आवंटन राशि कब भेजी गयी और अब तक कितने स्कूलों में किचन शेड बना है। इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि वह 13 जिलों की रिपोर्ट विधायक को दे देंगे। बाकी 11 जिलों के लिए 2300 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी है।

विधायक जमीन दिलवा दें, एक नहीं, दो स्टेडियम बनवा देंगे : मंत्री हफीजुल

ढुल्लू महतो ने सदन में कहा कि सरकार से अपने विधानसभा में स्टेडियम बनाने की मांग की थी। सरकार ने जवाब दिया है कि स्टेडियम बन गया है। सरकार बताये कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम कहां बना है। इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि एक नहीं, दो स्टेडियम बनायेंगे। विधायक सिर्फ जमीन उपलब्ध करा दें।

सभी प्रखंडों में खुलेगा डिग्री कॉलेज : मिथिलेश ठाकुर

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अभी विधानसभावार डिग्री कॉलेज खोला जा रहा है। आनेवाले दिनों में प्रखंडों में भी डिग्री कॉलेज खोला जायेगा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लंबोदर महतो के सवाल पर यह जवाब दिया। विधायक ने बोकारो के कसमार और पेटरवार प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी।

भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर दिया धरना

भाजपा विधायक सदन के बाहर जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे। विधायकों ने हाथों में तख्तियां लिये पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जम कर नारेबाजी की।

Share this: