Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अखिल भारतीय नाटक और नृत्य प्रतियोगिता में कला संगम ने प्राप्त किए सात अवार्ड

अखिल भारतीय नाटक और नृत्य प्रतियोगिता में कला संगम ने प्राप्त किए सात अवार्ड

Share this:

कला संगम गिरिडीह की टीम ने धनबाद में काला हीरा की ओर से 15 से 17 जुलाई तक आयोजित अखिल भारतीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में नाटक ‘टैक्स फ्री’ का मंचन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ कला संगम ने सात अवार्ड भी जीते हैं। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तर-प्रदेश, ओडिशा व दिल्ली की कई नाट्य संस्थाओं ने भाग लिया। नाटक टैक्स फ्री के निर्देशक में सतीश कुंदन प्रथम, सह अभिनेता में नीतीश आनंद प्रथम, हास्य कलाकार में विकास रंजन प्रथम, संगीत में आकाश रंजन द्वितीय, लाइट में दिव्या सहाय द्वितीय, अभिनेता रवीश आनंद द्वितीय व शुभम को स्पोर्टिंग एक्टर का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

धनबाद के एक और द्रोणाचार्य को तीसरा स्थान

वाराणसी के नाटक विक्रमादित्य द्वितीय, धनबाद के एक और द्रोणाचार्य तृतीय स्थान पर रहा। मनोरंजक ड्रामा सुनील राज मध्यप्रदेश का नाटक ‘मैं भी मां बन गया’ को दर्शकों ने खूब सराहा। निर्देशक सतीश कुंदन ने बताया कि नाटक टैक्स फ्री एक मराठी नाटक है, जिसका हिन्दी अनुवाद विदुला गोरे ने किया है। नाटक में संदेश दिया गया है कि विषम से विषम परिस्थितियों में भी निराश नहीं होना चाहिए।

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी अजय मलकानी और महेश मोदी

समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी अजय मलकानी व महेश मोदी थे। निर्णायक ओडिशा के महापात्रा, राजस्थान के अशोक शर्मा, बिहार के अशोक मानव थे। इसमें झारखंड के कमलेश पाठक व वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने सहयोग किया। कला संगम की सफलता पर बधाई देनेवालों में संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, सतविंदर सिंह सलूजा, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष डा. परिमल सिन्हा, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, संगीत प्रभारी अरितचंद्र, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, क्रांति साहा, संजय सिन्हा, बिनोद शर्मा, नयनदीप सिन्हा, ऋषि सलूजा सहित गिरिडीह के दर्जनों नाट्य प्रेमी शामिल हैं।

Share this: