होम

वीडियो

वेब स्टोरी

निरसा में कल्पना सोरेन ने की चुनावी जनसभा, बोली – 10 वर्षों में भाजपा ने कुछ काम नहीं किया 

1f5fc98a 0f10 4092 9228 72f80ac750ca

Share this:

Dhanbad news : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रविवार को निरसा के रामकनाली स्थित काली मंदिर मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान कल्पना सोरेन ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा 10 वर्षों में जुमले की सरकार भाजपा ने कुछ काम नहीं किया है और जनता से किये गये किसी वादे को पूरा नहीं किया। ऐसे में यदि वे वोट मांगने आते हैं, तो 10 वर्ष पहले किये गये वादे को पूरा करने को कहिए। इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर श्रीमती सोरेन ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा… हम लोग इसी देश के निवासी सभी जन एक हैं, हम लोग सभी जनों का सम्मान करते हैं।

बदलाव का है समय, वोट डालने जरूर जायें : अनुपमा

सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि मौजूद जनसैलाब को देख कर मैं आश्वस्त हो गयी हूं कि जीत सिर्फ महागठबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों से निवेदन करने आयी हूं कि इसी उत्साह के साथ 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने जायें।

श्रीमती सिंह ने कहा कि वोट डालने की शक्ति एक मात्र ऐसी शक्ति है, जिसका उपयोग कर देश और समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इस शक्ति का उपयोग करने का समय पांच साल में एक बार आता है, इसे जाया नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, परिवार और क्षेत्र का बदलाव चाहते हैं, तो वोट डालने जरूर जायें और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का काम करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates