रिलीज होने से पहले विवादों में फंसी फिल्म जुग जुग जीयो की कहानी को लेकर हुए विवाद मामले में रांची कॉमर्शियल कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में सुनवाई से पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक पिटीशन दाखिल की है। करण जौहर ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर आग्रह किया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जाए लेकिन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये।
अदालत में की जानी है फिल्म की स्क्रीनिंग
पिछली सुनवाई के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ मुक़र्रर की थी। इससे पूर्व 18 जून को सुनवाई के वक़्त करन जौहर की तरफ़ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार वैभव अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये, ताकि यह तय किया का सके कि फिल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं।
विशाल सिंह ने दायर की है याचिका
उल्लेखनीय है कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले में कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।