होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करते हुए व्यय पर रखें पैनी नजर : राजेश्वरी बी

8482d205 4333 4929 a90e f2ed36b935c2

Share this:

योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गयी राशि का विवरण, बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की हुई समीक्षा 

Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक-सह-सदस्य राजेश्वरी बी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व से चल रहीं योजनाओं की सतत निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करते हुए व्यय पर पैनी नजर रखें और उसे युक्तिसंगत बनाने पर भी जोर दें। वह योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गयी राशि के विवरण, योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं।

बैठक में राजेश्वरी बी ने सभी संस्थानों से उनके द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बाल संरक्षण इकाई के बच्चों को अन्य विद्यालय के बच्चों से मिलवाने और उनके साथ खेलने आदि की भी व्यवस्था करें। जिन स्थानों पर बच्चों को रखा जाता है, वहां मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास करने हेतु खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

निदेशक, समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में संचालित ओल्ड एज होम, बाल संरक्षण इकाई एवं नारी निकेतन के संचालन व्यवस्था के सम्बन्ध में भी समीक्षा की।

बैठक में उपसचिव विकास कुमार, डीसीपीओ की टीम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates