Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किशोरी समृद्धि योजना : बेटियों को मिलनेवाले अधिकार से कोई समझौता नहीं : हेमन्त सोरेन

किशोरी समृद्धि योजना : बेटियों को मिलनेवाले अधिकार से कोई समझौता नहीं : हेमन्त सोरेन

Share this:

Kishori samridhi yojna, Hemant Soren, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news  : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा अनिशा कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। उन पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक बालिकाओं को ससमय योजना का लाभ नहीं पहुंचाना और अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं पूर्व से दिये गये सरकारी निर्देशों की अवहेलना एवं उदासीनता बरतने का आरोप है।

ऐसे मिली मुख्यमंत्री को जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा के पथरगामा में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों से और विभिन्न पंचायत में लगे शिविर में आये लाभुकों से संवाद कर रहे थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में कुछ लाभुक बालिकाओं द्वारा यह शिकायत की गयी है कि उन्हें उक्त योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। 

गोड्डा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निलम्बित

मुख्यमंत्री द्वारा इसे काफी गम्भीरता से लिया और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा बेटियों को मिलनेवाले अधिकार से कोई समझौता नहीं हो। मालूम हो कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत राज्य के योग्य किशोरियों के सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन, स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

Share this: