Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जानिए झारखंड कैडर के किस आइपीएस अफसर के पास कितनी है संपत्ति 

जानिए झारखंड कैडर के किस आइपीएस अफसर के पास कितनी है संपत्ति 

Share this:

83 IPS officers of Jharkhand cadre declared their assets, know who has how much property, Ranchi news, Jharkhand news: आखिरकार झारखंड के 83 आइपीएस अफसरों ने अपनी  संपत्ति की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर झारखंड कैडर के ही 53 आइपीएस ने अब तक अपनी संपत्ति घोषित नहीं की है। संपत्ति घोषित करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तय की गई थी। आइपीएस अधिकारी और सीबीआइ के विशेष निदेशक अजय भटनागर को छोड़कर ज्यादातर की संपत्ति में एक वर्ष के अंदर कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे अफसरों के पास गत वर्ष जितनी संपत्ति थी, इस बार भी उतनी ही संपत्ति घोषित है। केवल अजय भटनागर की संपत्ति में एक साल बाद 1.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अजय भटनागर के पास नोएडा में एक करोड़ 11 लाख रुपये की फ्लैट जिसकी वर्तमान में कीमत दो करोड़ 90 लाख रुपये है। इससे उन्हें आठ लाख 50 हजार रुपये की सालाना आय है। गौतम बुद्ध नगर में 70 लाख रुपये मूल्य की एक और फ्लैट, जिसकी वर्तमान में कीमत दो करोड़ 25 लाख रुपये है। इससे तीन लाख 20 हजार रुपये की सालाना आय है। नोएडा में 22 लाख रुपये मूल्य की एक और फ्लैट, जिसकी वर्तमान में कीमत 77 लाख रुपये है। रांची के पिठोरिया स्थित सांगा में तीन लाख रुपये का एक प्लाट, जिसकी वर्तमान में कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये है। नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में एक करोड़ 33 लाख रुपये मूल्य का एक फ्लैट, जिसकी वर्तमान में कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपये है। इससे छह लाख 12 हजार रुपये की सालाना आय हो रही है।

फ्लैट से प्रिया दुबे को नौ लाख रुपये की आय  

1998 बैच की आइपीएस अधिकारी प्रिया दुबे करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। इनके पास साउथ दिल्ली की डिफेंस कालोनी में 55 लाख रुपये मूल्य का एक फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। इससे नौ लाख रुपये की सलाना आय है। डिफेंस कालोनी में ही 54 लाख 27 हजार रुपये कीमत का फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत है 1.5 करोड़ रुपये। इससे 21 लाख 50 हजार रुपये का किराया आता है। अरगोड़ा में 50 लाख रुपये कीमत का घर, जिसकी वर्तमान कीमत 1.90 करोड़ रुपये है। इससे साढ़े तीन लाख रुपये की वार्षिक आय है। बिहार के भोजपुर स्थित जगदीशपुर में 50 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि, जिसकी वर्तमान कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। इससे 8.5 लाख रुपये का आय है। रांची के सांगा में एक लाख रुपये की जमीन व बरियातू में 50 लाख रुपये मूल्य का फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत 70 लाख रुपये है, उससे तीन लाख रुपये सालाना आय है।

प्रधान ने एक साल में नहीं खरीदी अचल संपत्ति

एसएन प्रधान एनडीआरएफ के डीजी व 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इनके पिताजी ने 1984 में इनके नाम पर भुवनेश्वर में 58 लाख 70 हजार की जमीन खरीदी। वर्तमान में उसकी कीमत 73 लाख 44 हजार रुपये है। इस भूखंड से उन्हें पांच लाख सात हजार रुपये की वार्षिक आमदनी होती है। भुवनेश्वर में 20 लाख 56 हजार 222 रुपये कीमत की एक जमीन, जिसकी वर्तमान कीमत 50 लाख 91 हजार है। उससे दो लाख रुपये सलाना की आमदनी होती है। भुवनेश्वर में तीन लाख 80 हजार रुपये मूल्य की जमीन, जिसकी वर्तमान में 30 लाख 32 हजार रुपये कीमत है। इनके पास रांची के कांके स्थित सुकुरहुट्टू में एक लाख 64 हजार रुपये मूल्य की जमीन भी है। गत वर्ष भी इनके पास इतनी ही संपत्ति थी। 

अनिल पाल्टा को उपहार में मिली है करोड़ों की जमीन 

अनिल पाल्टा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इनका रांची के कांके स्थित सांगा में 97 हजार 500 रुपये मूल्य का एक प्लाट है, जिसमें सवा दो लाख रुपये विकास पर खर्च किया। हरियाणा के पंचकुला में पिता से उपहार स्वरूप मिला दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 664 रुपये मूल्य का फ्लैट, जिससे 6 लाख 93 हजार रुपये की सलाना आय होती है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कोचपुकुर में एक करोड़ 51 लाख 99 हजार 302 रुपये की एक जमीन भी है। 

अनुराग गुप्ता के पास एक करोड़ की पैतृक संपत्ति

अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी। इनका नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में 73 लाख 32 हजार रुपये मूल्य का फ्लैट, जिसकी वर्तमान कीमत 85 लाख रुपये है। रांची के बोड़ेया में 17 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की जमीन, जिसकी वर्तमान में कीमत है 20 लाख 50 हजार रुपये है। कांके के सांगा में 87 हजार 500 रुपये मूल्य की जमीन, जिसकी वर्तमान में कीमत एक लाख 50 हजार रुपये है। गौतम बुद्ध नगर नोएडा में 31 लाख 24 हजार रुपये मूल्य की एक जमीन है जिसकी वर्तमान में कीमत है 32 लाख 25 हजार रुपये है। हरियाणा के पंचकुला में एक करोड़ रुपये मूल्य की पैतृक संपत्ति, जिससे तीन लाख रुपये की सालाना आय होती है।

प्रशांत सिंह के पास लखनऊ, कानपुर में जमीन व मकान

प्रशांत सिंह 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इनके पास लखनऊ के गोमती नगर में चार लाख रुपये मूल्य की जमीन, कानपुर में 35 लाख का घर, रांची के डोरंडा में साढ़े सात लाख रुपये मूल्य का फ्लैट, नोएडा में 45 लाख का फ्लैट व लखनऊ में 65 लाख का फ्लैट है। 

राजकुमार मल्लिक के पास करोड़ों की पैतृक जमीन 

1992 बैच के आइपीएस अधिकारी राजकुमार मल्लिक हैं। इनके पास हजारीबाग के कटमसांडी में 10 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन, जिसकी वर्तमान कीमत 12 लाख रुपये है। कांके के सांगा में 60 हजार रुपये में खरीदी गई जमीन, जिसकी वर्तमान में कीमत चार लाख रुपये है। बिहार के सहरसा में 60 लाख रुपये मूल्य की जमीन, सहरसा में ही दो करोड़ रुपये मूल्य का एक और भूखंड, सहरसा में ही 30 लाख रुपये मूल्य का घर, रांची के पुंदाग में 45 लाख 33 हजार रुपये मूल्य की एक जमीन है। 

53 ने अब तक नहीं की संपत्ति की घोषणा

हरविंदर सिंह, अजय कुमार सिंह, टी. कांडासामी, पंकज कंबोज, राकेश बंसल, सुनील भास्कर, दीपक कुमार सिन्हा, शम्स तबरेज, संजीव कुमार, अश्विनी कुमार सिन्हा, कुमार रविशंकर, नौशाद आलम अंसारी, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एस. कार्तिक, अंबर लकड़ा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा, जया राय, मनी लाल मंडल, आनंद प्रकाश, मोहम्मद अर्शी, अरविंद कुमार सिंह, एमेल्डा एक्का, सिद्धिक अनवर रिजवी, सरोजनी लकड़ा, विजय आशीष कुजूर, विकास कुमार पांडेय, अजय कुमार सिन्हा, अजित कुमार, अमित कुमार सिंह, अनिमेष नैथानी, अनुदीप सिंह, दीपक कुमार पांडेय, दीपक कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, पूज्य प्रकाश, राजकुमार मेहथा, आर. रामकुमार, साहदेव साव, सौरभ, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डा. विमल कुमार, हरिश बिन जमा, कैलाश करमाली, मनीष टोप्पो, पितांबर सिंह खेरवार, विजय शंकर, कपिल चौधरी, पिनकेश कुमार ललित कुमार परमार, प्रवीण पुष्कर व शुभम कुमार खंडेलवाल।

इन आइपीएस अधिकारियों ने की संपत्ति की घोषणा

राकेश रंजन, मनोज स्वर्गियारी, शुभांशु जैन, सुमित कुमार अग्रवाल, गर्ग ऋषभ, कुमार शिवाशीष, गौरव गोस्वामी, अमित आनंद, आनंद प्रकाश, अंजनी अंजन, राकेश सिंह, एसएन प्रधान, अजय भटनागर, अनिल पाल्टा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत आनंद, आरके मल्लिक, एमएस भाटिया, मुरारी लाल मीणा, संपत मीणा, तदाशा मिश्रा, संजय आनंदराव लाठकर, नवीन कुमार सिंह, आशीष बत्रा, सुमन गुप्ता, प्रिया दुबे, मनोज कौशिक, साकेत कुमार सिंह, अखिलेश कुमार झा, होमकर अमोल वीनुकांत, प्रभात कुमार, असीम विक्रांत मिंज, कुलदीप द्विवेदी, राजकुमार लकड़ा, ए. विजयालक्ष्मी, अनूप टी. मैथ्यू, क्रांति कुमार गडिदेशी, माइकल राज एस. नरेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सुदर्शन प्रसाद मंडल, अनूप बिरथरे, पटेल मयूर कन्हैयालाल, अजय लिंडा, अनिश गुप्ता, डा. एम. तमिलवाणन, इंद्रजीत माहथा, संजय रंजन सिंह, चोथे मनोज रतन, धनंजय कुमार सिंह, कुसुम पुनिया, पी. मुरुगन, संध्या रानी मेहता, सुरेंद्र कुमार झा, वाईएस रमेश, अजीत पीटर डुंगडुंग, चंदन कुमार झा, प्रियदर्शी आलोक, अखिलेश बी. वारियर, अंजनी कुमार झा, किशोर कौशल, हरिलाल चौहान, हृदीप पी. जनार्दनन, निधि द्विवेदी, प्रशांत आनंद, प्रियंका मीणा, अमन कुमार, आशुतोष शेखर, पीयूष पांडेय, प्रभात कुमार, ऐहतेशाम वकारिब, श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे, सुभाष चंद्र जाट, अमित रेणु, ऋषभ कुमार झा, कुमार गौरव, नाथु सिंह मीणा, ललित मीणा, पारस राणा, ऋत्विक श्रीवास्तव, एस. मोहम्मद याकुब, शिवम प्रकाश व वेदांत शंकर।

Share this: