Jharkhand latest Hindi news : जिला मुख्यालय स्थित दूधीमाटी से गायब सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद (69 ) का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया। वे 31 जनवरी को लापता हुए थे और कोडरमा थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। सुबह कोडरमा थाना अंतर्गत डंगरा पहाड़ के आगे जंगल में नाला के पास से उनका शव बरामद किया गया। उधर से गुजरते हुए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहां शव के पास कुर्ता और चश्मा और थोड़ी दूर मोबाइल बरामद किया गया। घटनास्थल पर शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि नन्दन प्रसाद की हत्या की गयी है। आशंका है कि एक सप्ताह पहले ही उनकी मौत हो चुकी है।
लापता होने के बाद अपहरण का दर्ज हुआ था केस
गिरिजा नन्दन प्रसाद के लापता होने के बाद उनके पुत्र आनंद किशोर के आवेदन पर कोडरमा थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। किशोर ने अपने आवेदन में कहा कि उनके पिता गिरिजा नंदन प्रसाद 31 जनवरी को 11 बजे दिन अपने आवास से बाजार जाने के लिए निकले और उसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण किया है। इस मामले को लेकर कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया और एसआई इकबाल हुसैन को इस मामले में अनुसंधानकर्ता बनाया गया था।