Jharkhand news : कोडरमा में फर्जी फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कोडरमा थाना क्षेत्र निवासी सरयू राणा ने एसपी कुमार गौरव को एक आवेदन देकर लाखों रुपए ठगने की बात कही है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि गत एक अप्रैल को पहली अप्रैल को फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी के कुछ लोग उनके घर पर आए। मुझसे और मेरी पत्नी मीना देवी से मिले और खुद को कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजर एवं स्टाफ बताया।
अच्छी आमदनी के लालच में फंसे निवेशक
उन्होंने कहा कि कंपनी खेती करने में लोगों की मदद कर रही है। उनका कोडरमा गिरिडीह बाई पास रोड स्थित कुशवाहा कांपलेक्स क्षत्रिय भवन में कार्यालय है। उन्होंने अपना नाम अजय सिंह, अविनाश यादव, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रतीक सिंह और सौरभ सिंह बताया। कंपनी की ओर से उन्हें सस्ती दर पर पौधे, कृषि सामान बेचने के लिए खाद तथा बीज दिया जाएगा। गोदाम की व्यवस्था के लिए अग्रिम राशि जमा करनी होगी। इससे अच्छी आमदनी होगी। इस पर उन्होंने पत्नी के नाम से डीलरशिप लेने के लिए चार लाख रुपये तथा पौधा खरीदने के लिए खुद 97 हजार रुपये जमा किए। इसी तरह जिले के करीब 100 लोगों से ठगी की जा चुकी है। इनमें गौतम मोदी बेलगढा, प्रियंका कुमारी बरवाडीह, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा गुमो, पंकज कुमार पासवान, शीला वर्मा, डुमरडीहा आदि से भी ठगी हो चुकी है। इस पर एसपी कुमार गौरव ने कोडरमा थाना प्रभारी को ठगी मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।