National News Update, New Delhi, Home Ministry Permitted CBI To Start Case Against Laloo : लालू यादव के खिलाफ नकेल कसने की एक बार फिर मोदी सरकार ने शुरुआत कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव पर केस चलाने की सीबीआई को मंजूरी दे दी है। CBI को गृह मंत्रालय से लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मिली है। सीबीआई ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी। इस मामले में आरोपी तीन अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति सरकार ने नहीं दी है।
3 जुलाई को CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
सीबीआई ने इस मामले में 3 जुलाई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पहली बार तेजस्वी यादव का नाम आया था। सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें रेलवे के आरोपी अधिकारियों और नौकरी लेने वालों के नाम भी शामिल हैं।