Jharkhand Update News, Ranchi, CM Hemant Soren Will Not Go To Office, Participate In G20 Summit Night Feast : जमीन घोटाले से जुड़े मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के तीसरे समन के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शनिवार को ईडी ऑफिस जाने की बात थी, लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं होंगे। अपडेट जानकारी के अनुसार, सीएम शनिवार की सुबह 11.20 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली जाएंगे। वहां वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बुलावे पर शाम 6.29 बजे जी-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों के लिए आयोजित रात्रि भोज में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह रात 9.40 पर नई दिल्ली से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। रात 11.30 पर उनके रांची पहुंचने की उम्मीद है। इस तरह सीएम रांची स्थित ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे।
3 समन भेज चुका है ED
उल्लेखनीय है कि ईडी ने तीसरा समन कर 9 सितंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय बुलाया था। इससे पहले ईडी हेमंत सोरेन को दो समन कर चुका है। पूर्व में ईडी ने समन कर 14 और 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों बार सीएम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। पहली बार उन्होंने ईडी के समन को ही गैरकानूनी बता दिया था, जबकि दूसरी उन्होंने ईडी को जवाब दिया था कि वे समन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय गए हुए हैं। जब तक सर्वोच्च न्यायालय में उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं होती, जांच को स्थगित रखा जाए।