Jharkhand Update News, Ranchi, Land Scam ED Summoned CM Hemant Soren 3rd Time : रांची में हुए जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार समन जारी किया है। ईडी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौर शतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वक्त विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई गए हुए हैं। मुंबई में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं। इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज शामिल हैं।
समन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है पेंडिंग
यह विदित है कि ईडी ने इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो बार नोटिस जारी किया है। यह तीसरी बार है जब हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया गया है। पिछले दो बार सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं। ईडी के पहले नोटिस का जवाब देते हुए सीएम ने समन को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था। वहीं दूसरे नोटिस के जवाब में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद अब ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सूचना है कि ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट फाइल की गई है। हालांकि अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। सीएम हेमंत सोरेन ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, उसमें उन्होंने न्याय एवं कानून मंत्रालय और ईडी निदेशालय को प्रतिवादी बनाया है। इस स्थिति में यह सवाल उठ रहा है कि जब नोटिस का मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पेंडिंग में है तो ऐसी स्थिति में ईडी क्या समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।