Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Land Scam : झारखंड के चीफ सेक्रेटरी को ED ने लिखा लेटर, इस 7.16 एकड़ जमीन पर FIR दर्ज करने को ले…

Land Scam : झारखंड के चीफ सेक्रेटरी को ED ने लिखा लेटर, इस 7.16 एकड़ जमीन पर FIR दर्ज करने को ले…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, ED Wrote Letter To Chief Secretary, Lodge FIR Concerning Land Scam :  झारखंड की राजधानी रांची में हेहल अंचल के बजरा मौजा की 7.16 एकड़ जमीन पर एफआईआर दर्ज करने को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि 12 जून को ईडी ने बजरा मौजा की 7.16 एकड़ जमीन को अस्थाई रूप से सीज कर लिया है, जिसका बाजार मूल्य 32.87 करोड़ रुपये है। 

तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने जमाबंदी को कैंसिल करने का दिया था आदेश

  82 साल पहले से चली आ रही जमाबंदी को तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने रद्द करने का आदेश दिया था। साथ ही अंचल अधिकारी द्वारा तैयार सादा पंचनामा को सही करार देते हुए विनोद सिंह के नाम पर म्यूटेशन करने का आदेश दिया था। इसके बाद विनोद सिंह से जमीन खरीदनेवालों के आवेदन पर 150 पुलिस जवानों को तैनात कर जमीन की घेराबंदी कराई गई थी।  इस मामले में तत्कालीन आयुक्त ने सरकार से डीसी सहित जालसाजी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी।  

इनके खिलाफ दाखिल है चार्जशीट 

बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल बरियातू के मिल्लत कालोनी निवासी रिम्स का कर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, डोरंडा के मनी टोला निवासी इम्तियाज अहमद, बड़गाईं निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद,  रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष व अमित अग्रवाल। इन सबके खिलाफ के ईडी स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

Share this: