Jharkhand Update News, Ranchi, Hearing On Petition Against ED On 15 August In Supreme Court : जमीन घोटाला मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के तीन बार के समन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। दूसरे समन के बाद उन्होंने ED के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब यह अपडेट खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई 15 सितंबर को होगी।
सीएम ने ईडी के समन को बताया है गैर कानूनी
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था। पहली बार 14 अगस्त को उन्हें ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना था, पर वे व्यस्तता का हवाला देते हुए हाजिर नहीं हुए। दूसरे समन के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले उन्होंने ईडी को पत्र लिख कर उनके समन को गैर कानूनी बताया था।
गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से जो रिट याचिका दायर की गई है, उसमें उन्होंने पीएमएलए-2002 की धारा 50 और 63 की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पीएमएलए की धारा 19 के तहत जांच एजेंसी को धारा 50 के तहत बयान दर्ज करने के दौरान ही किसी को गिरफ्तार करने के अधिकार है।