मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से की आनलाइन बैठक, दिये जरूरी निर्देश
Ranchi news, Jharkhand news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीके रवि कुमार ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सूची प्रकाशन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह आखिरी तिथि 05 जनवरी 2024 निर्धारित थी। बुधवार को उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों/जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से भी वर्चुअल बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने मतदाता पंजीकरण कार्य में संलग्न राज्य के अन्य सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि जो पात्र मतदाता किसी भी कारण से अभी भी पंजीकरण से छूटे हुए हैं, उनके मामलों में इस बढ़ी हुई तिथि का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही, अनुरोध किया कि पंजीकरण या शिफ्टिंग से जुड़े आवेदन यथा शीघ्र समर्पित करें, ताकि सम्बन्धित बदलाव मतदाता सूची में दर्ज कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि इस हेतु अपने बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। लोग चाहें, तो वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर पोर्टल जैसे आॅनलाइन माध्यम भी अपने मतदाता पंजीकरण के लिए अपना सकते हैं।
छूटे हुए मतदाताओं से सीईओ ने की अपील
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग का ध्येय है कि कोई भी मतदाता न छूटे, इसका अक्षरश: अनुपालन करवाने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से इस बात का प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है कि उनके मतदान क्षेत्र अंतर्गत कोई भी मतदाता नहीं छूटा है। फिर भी आम लोगों से भी इस बात की अपेक्षा की जा रही है कि यदि उनका नाम किसी कारण छूटा है, तो वे भी एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर पहल करते हुए अपने बीएलओ से अविलम्ब सम्पर्क करें या आनलाइन तरीके से आवेदन करें। इस दौरान ओएसडी गीता चौबे, निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, अवर सचिव सुनील कुमार सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के सभी सम्बन्धित पदाधिकारी मौजूद थे।