Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लातेहर में मानसून ने दिया दगा, अकाल की आशंका से किसान हो रहे परेशान

लातेहर में मानसून ने दिया दगा, अकाल की आशंका से किसान हो रहे परेशान

Share this:

Latehar news : लातेहार जिले में इस वर्ष अकाल के आसार दिखने लगे हैं. धान रोपनी के समय मानसून के द्वारा दगा दिए जाने के बाद खेत परती ही पड़े हुए हैं. मानसून के दगा देने के बाद किसानों को अब अकाल का डर सता रहा है. पूरी तरह वर्षा पर आधारित लातेहार जिले के किसान मानसून की दगा से निराश हो गए हैं. उन्हें डर है कि अगर एक-दो दिन में बारिश नहीं हुई तो वे पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर आ जाएंगे.

क्या कहते हैं किसान

चंदवा प्रखंड के लोहारसी पंचायत निवासी किसान सालमोहन भगत कहते हैं हमने 12 किलो धान लगाया बिचड़ा तैयार है। और अब सूखने के कगार पर है बारिश नहीं होने की वजह से हम लोग धान की रोपा नहीं कर पा रहे जिससे बिचड़ा दिन प्रतिदिन सुख रहा है। पिछले बार भी सही से खेती नहीं हो पाई थी और इस बार भी लगता है खेती नहीं हो पाएगी। अगर बारिश एक-दो दिन में हो जाती है तो हम लोगों को राहत जरूर मिलेगी। और हम खेती कर पाएंगे।

1000048250

गारू प्रखंड के किस चरण राम ने कहा इन फसलों को होने लगा है नुकसान

गारू प्रखंड क्षेत्र में किसान मक्का की खेती को अधिक प्राथमिकता देते हैं। यहां किसान 15 जून से ही खेती की तैयारी में जुट जाते हैं। जिन किसानों ने पहली बारिश के बाद खेतों में बीज डाल चुके हैं उन्हें बड़ा नुकसान होने की चिंता सता रही है।गारू प्रखंड के किसान जोहान ब्रिजिया ने बताया कि जून की पहली बारिश के बाद यहां अधिकांश किसान खेतों में बीज डाल चुके है। इसके साथ ही खरपतवार को नष्ट करने कीटनाशक का छिडक़ाव भी कर दिये । लेकिन 10दिनों से बारिश बंद होने से कीटनाशक का प्रभाव सीधे फसल पर पडऩे लगा है। जिससे फसल सूखने की कागार पर पहुंच गई हैं। पानी के अभाव में धान, अरहर, उड़द, मक्का व तिल की फसल को नुकसान हो रही है।

1000048253

 सब्जियों को भी खतरा

बारिश के अभाव में सब्जी की खेती को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है। किसानों का कहना है कि सिंचाई की सुविधा होने के बाद भी वर्षा की पानी की आवश्यता होती है। बारिश के पानी सब्जी में लगने वाली बीमारी नष्ट हो जाती है। और कुछ किसान तो मौसम पर ही निर्भर रहते है। वर्तमान में जिस तरह से तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी पड़ रही है, एसे में लाल मकड़ी सब्जी की फसल को प्रभावित करती है। जिसका प्रकोप शुरू भी हो गया है।

Share this: