होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

5a8931b3 5479 4410 99de 9d219db3bb36

Share this:

Ranchi news : समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई में छह पारा शिक्षक घायल हो गये।

राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले। हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान से निकल कर फुटबॉल स्टेडियम होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़ गये, जबकि कुछ शिक्षकों को बैरिकेडिंग कर मोरहाबादी मैदान के पास ही रोक दिया गया। इस दौरान कुछ पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गये, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस लाठीचार्ज में सिंटू सिंह सहित छह पारा शिक्षक घायल हो गये।

इससे पहले कुछ पारा शिक्षक मोरहाबादी से निकल कर आॅक्सीजन पार्क के पास बैठे गये थे। सभी लगातार प्रशासन से आग्रह कर रहे थे कि पीछे रह गये पारा शिक्षकों को आगे बढ़ने दें। मौके पर मौजूद पारा शिक्षकों के नेता संजय दुबे ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि 20 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ा रहे हैं, लेकिन पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। सरकार से कई बार वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग की गयी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।

पारा शिक्षकों के आन्दोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए अग्निशमन वाहन भी प्रदर्शनस्थल पर मौजूद हैं। तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है।पारा शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सहायक शिक्षकों को वेतनमान और इपीएफ देना, सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना, आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का मौके देना और शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना शामिल है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates