– लियो क्लब की हुई जनरल बॉडी मीटिंग
– बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
– क्लब का होगा अपना सर्विस जैकेट
Motihari news : ईस्ट चंपारण लियो क्लब की सत्र 2024-2025 की पहली जनरल बॉडी मीटिंग हुई। अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम सर्राफ ने की। इसमें संगठन की मजबूती व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इससे पहले बैठक में क्लब से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया गया और समाज हित में किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराया गया। दूसरा एजेंडा सचिव रोहन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। इसमें उन्होंने कहा कि क्लब का एक अपना सर्विस जैकेट होगा। इस पर जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार आय-व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं क्लब का बैंक खाता न होने पर चिंता भी जताई। अध्यक्ष शुभम सुधीर सर्राफ ने चालू माह में होने वाले क्लब के सामाजिक कार्यों को बैठक में रखा। कहा कि क्लब का चालू माह में पौधरोपण कार्यक्रम है। इसको लेकर तैयारियां जोड़ों पर है। कार्यक्रम के चेयरपर्सन अर्पित प्रकाश बनाए गए हैं। वहीं क्लब की हेल्थ कैंप लगाने की भी योजना है। इसके चेयरपर्सन पुष्पम सिंह होंगे। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने पिछले सत्र के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को पौधा देकर और केक काट कर बेहतर पूर्व सत्र की समाप्ति पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी। मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अंकित प्रकाश, सह सचिव पुष्पम सिंह, सह कोषाध्यक्ष आदित्य जायसवाल, बीओडी अर्जुन सरदार, राहुल प्रियदर्शी, आदित्य रंजन, अर्पित प्रकाश, ऋतिक आदि मौजूद थे।