होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गांवों के समग्र विकास को लेकर हों एकजुट, एक-दूसरे की मदद को रहें तत्पर : मोहन भागवत

Mohan Bhagwat

Share this:

Gumla news : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि गांवों के समग्र विकास को लेकर एकजुट होने की जरूरत है। एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि विकास एक निरन्तर प्रक्रिया है। एक साथ सबका विकास हो, इसी में देश और समाज का हित है और जो लोग अपने पास से संसाधन लगा कर लोगों की सेवा करते हैं, वही बड़े होते हैं। लगातार एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। सरसंघचालक विकास भारती, बिशुनपुर के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार को बोल रहे थे।

प्रकृति का दोहन बंद करना होगा 

उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति का दोहन करना बंद नहीं करते, तो इसका मनुष्य जाति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सृष्टि के सम्पूर्ण जीव-जाति से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। हमें प्रकृति से पोषण पाने के लिए प्रकृति को भी पोषित करना होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले। 

इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं : अशोक भगत

विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से संस्था लगातार लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। हमने 10 करोड़ पेड़ लगाये। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इस दिशा में भी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, समीर उरांव, अरुण उरांव, प्रवीण सिंह, किरणमाला, शिव शंकर उरांव, विनय लाल, संजय कुमार, रंजन चौधरी, आशा लकड़ा सहित काफी संख्या में संघ के अतिथि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गयी थी

कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत सहित अन्य अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। सरसंघचालक के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गयी थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की तैनाती गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर गुमला, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य प्रखंडों से आये हुए पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे। बिना पास के कार्यक्रम स्थल पर किसी की एंट्री नहीं थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates