होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Letter To CS :  रांची में बढ़ती नशाखोरी से चिंतित सांसद संजय सेठ ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Sanjay Seth

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, MP Sanjay Seth Letter To CD : सांसद संजय सेठ ने रांची में नशाखोरी की बढ़ती समस्या और इसकी चपेट में आते विद्यार्थियों युवाओं के भविष्य को लेकर झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में सांसद ने टीम बनाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, परिवारों के साथ मिलकर नशाखोरी की चपेट में बच्चों की काउंसिलिंग करने की भी बात मुख्य सचिव को कही है। 

पत्र में सांसद ने कहा है कि रांची में नशाखोरी की समस्या गंभीर हो चुकी है। रांची के विद्यार्थी और युवा इसकी चपेट में हैं। नशाखोरी के चपेट में आती झारखंड की राजधानी रांची के युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। बड़ी संख्या में युवा ड्रग्स, अफीम जैसे मादक द्रव्यों का सेवन कर रहे हैं।

 नशाखोरी से जुड़े इन सामानों का व्यवसाय करनेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसी सामग्री का व्यवसाय कर एक तरफ लोग अवैध कमाई कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। अपराध भी बढ़ रहा है। 

सांसद ने कहा है कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि 8वीं से 12वीं में पढ़नेवाले विद्यार्थी भी बुरी तरह से इसकी चपेट में आ रहे हैं। कई शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नशे से जुड़े सामानों की बिक्री हो रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates