Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Levy Money : आज जेल में ED की टीम PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से करेगी पूछताछ,लेवी के पैसे के निवेश को लेकर..

Levy Money : आज जेल में ED की टीम PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से करेगी पूछताछ,लेवी के पैसे के निवेश को लेकर..

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, ED Will Query PLFI Supremo Dinesh Gope In Birsa Munda Central Jail : आज यानी सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि 21 मई को उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने अरेस्ट किया था। उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। दिनेश गोप ने लेवी से मिले पैसों कि कुछ जानकारियां दी थीं। आतंक के बल पर अकूत संपत्ति खड़ा करने वाले दिनेश गोप द्वारा मनी लांड्रिंग की आशंका को देखते हुए अब ईडी उससे पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि एनआईए ने टेरर फंडिंग के इस केस को 19 जनवरी 2018 को टेकओवर किया था।

रांची और आसपास जमीन तथा अन्य कारोबार में लगाया है पैसा

बताया जाता है कि दिनेश गोप ने आतंक के दम पर वसूले गए पैसों को रांची और उसके आसपास जमीन और अन्य कारोबार में लगाया है। शेल कंपनियों में भी पैसा इन्वेस्ट किया है। इन कंपनियों का संचालन उसकी दोनों पत्नियां करती थीं। शेल कंपनियों के नाम का भी खुलासा हो चुका है। नोटबंदी के बाद दिनेश गोप का एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया था। उसने स्वीकार किया था कि वह दिनेश गोप के पुराने नोट को बदलने आया था। ईडी दिनेश गोप से रुपयों के लेनदेन से लेकर नेताओं और पुलिसवालों के उसकी साठगांठ पर भी पूछताछ कर सकती है।

Share this: