Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जोड़ापोखर थाने में लोडेड कट्टा रातभर में ही बन गया एयर गन !, जानें सच्चाई 

जोड़ापोखर थाने में लोडेड कट्टा रातभर में ही बन गया एयर गन !, जानें सच्चाई 

Share this:

वाह रे जोड़ापोखर थाने की पुलिस। रात भर में ही उसने ऐसा खेल खेला की उसने लोडेड कट्टा को एयरगन में बदल दिया। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर कैनरा बैंक के निकट पल्सर सवार युवकों के पास से जो लोडेड कट्टा बरामद करने की बात पुलिस कर रही थी। वह अगले दिन की सुबह एयरगन बन गया। मतलब साफ है कि पुलिस को कट्टा और एयरगन में फर्क समझ में शायद नहीं आता है या जानबूझकर ऐसा खेल किया जा रहा है।

अब तो यह जांच का विषय है

अब यह जांच का विषय है कि बरामद हथियार कट्टा ही था या सचमुच एयरगन।  लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक थाने में बारूद को बालू बना दिया गया था। उसी प्रकार क्या कहीं रात को बरामद कट्टा सुबह में एयरगन तो नहीं बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हथियार बरामदगी के समय घटनास्थल पर सैकड़ों लोग थे। पुलिस के अधिकारी भी थे।

पुलिस को कट्टा और एयरगन में फर्क क्यों नहीं दिखा

लोग धनबाद पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन इसका जवाब नहीं मिल रहा है। इसका जवाब तो पुलिस के बड़े अधिकारी ही जांच के  उपरांत दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार जोड़ापोखर थाने में इस घटना के बाद दिनभर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।  सभी युवकों को छुड़ाने के लिए दबाव बना रहे थे। हालांकि तीनों युवक अभी भी थाना में ही हैं। जोड़ापोखर पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात कट्टा समझकर हथियार जब्त  किया गया था। सुबह जब उसकी जांच की गई तो वह एयरगन निकला.  बाइक सवार युवकों ने जिसे धक्का मारा था, उसने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।

Share this: