Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

माही क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को महादेव और अशीत ने सिखाए क्रिकेट के गुर

माही क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को महादेव और अशीत ने सिखाए क्रिकेट के गुर

Share this:

Dhanbad cricket news, cricket coaching,  Dhanbad news, kumardhubi News: कुमारधुबी कोलियरी खेल मैदान में शुक्रवार को माही क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने झारखंड क्रिकेट संघ के लेवल 2 फिजिकल ट्रेनर (अंडर 23) महादेव सिंह तथा धनबाद जिला क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी असित सहाय पहुंचे। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य सह माही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिजीत घोष ने गुलदस्ता देकर दोनों का स्वागत किया। फिजिकल ट्रेनर ने खिलाड़ियों को बेसिक ट्रेनिंग देते हुए पिच के बीच दौड़ लगाने के तरीके, बॉलिंग करने के लिए शरीर के झुकाव, फील्डिंग में बाल पकड़ने के तरीके तथा बैट लेकर दौड़ने आदि के तरीके का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों को टिप्स दिए। खिलाड़ियों ने उनसे प्राप्त प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताया तथा उसका अनुकरण करने की बात कही। इस मौके पर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य सह माही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिजीत घोष, पूर्व जिला खिलाड़ी संजय यादव तथा प्रो दीपक सिंह मौजूद थे।

IMG 20231020 WA0001

Share this: