Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यहां 24 सालों से चल रहा महाखिचड़ी भोग, महाकाली मंदिर में नर नारायण सेवा का किया गया आयोजन

यहां 24 सालों से चल रहा महाखिचड़ी भोग, महाकाली मंदिर में नर नारायण सेवा का किया गया आयोजन

Share this:

Dhanbad news, kumardhubi news, Mahakali Mandir, dharm adhyatm: कुमारधुबी स्थित काली मंडा के महाकाली मंदिर में नर नारायण सेवा (महाखिचड़ी भोग) का आयोजन रविवार को किया गया। महाखिचड़ी भोग का शुभारंभ निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,डॉ मनोरंजन सिंह, अभिजीत घोष,बापी बनर्जी, प्रो दीपक सिंह, विश्वनाथ दास,संजीव मजूमदार,श्रावण अग्रवाल,राजीव कपाही आदि ने किया। पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने  महाखिचड़ी भोग में शिरकत किया। बता दें कि यहां महाखिचड़ी भोग का आयोजन पिछले 24 सालों से होता आ रहा है।

24 सालों से चल रहा महाखिचड़ी भोग

आयोजन के संयोजक अभिजीत घोष ने बताया कि प्रतिवर्ष काली पूजा व छठ व्रत के समापन के बाद सप्ताह भर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा वंदना व संध्या आरती के पश्चात महा खिचड़ी भोग का आयोजन किया जाता है। इस महा खिचड़ी भोग में क्षेत्र के समाजसेवी, उद्योगपति ,गणमान्य लोग एवं मां काली के भक्त जन शिरकत करते हैं।महाखिचड़ी भोग के दूसरे दिन मां काली का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होता है। यहां मां काली की पूजा 104 वर्षों से एवं महा खिचड़ी भोग (नर नारायण सेवा) 24 वर्षों से जारी है।आयोजन को सफल बनाने में संजय यादव, मुखिया अनामिका देवी,दोएल घोष,प्रभाकर विश्वकर्मा,मुन्ना यादव, संजीत कुमार, अशोक यादव,छोटन यादव,विकास कुमार, प्रत्युष, नीरज, धीरज, मोती, हुडका आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Share this: