Chiraiya, motihari news : नागपंचमी पर लेकर चिरैया बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से महावीरी झंडा जूलूस निकाला गया, जो चिरैया बाजार व ब्लॉक रोड होते हुए दुर्गा मंदिर चौक बेलही तक पहुंचा। जहां से जुलूस वापस राम जानकी मंदिर लौट आई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद बच्चें, बूढ़े व युवा श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत थे। युवा श्रद्धालु हाथ में परंपरागत हथियार लेकर जय श्रीराम, बजरंग बली की जय व जय शिवानी जय भवानी जैसे नारे बुलंद करते हुए जुलूस में आगे बढ़ रहे थे। जो जुलूस के आगे – आगे चल रहे थे तथा हाथ में लाठी डंडे एवं तलवार लेकर इसका प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। ढोल नगाड़े की गड़गड़ाहट लोगों में जोश भर रही थी। जुलूस की निगरानी चिरैया थाना की पुलिस कर रही थी। जो जूलूस में शामिल लोगों के गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए थे। विभिन्न रास्तों से निकला जुलूस प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित रूट चाट के अनुसार चिन्हित स्थलों पर पहुंची। मौके पर पप्पू प्रसाद गुप्ता, प्रेम केशरी, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, रत्नेश कुमार, गोपी कुमार, गोविंद कुमार, कौशल प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
चिरैया में धूमधाम से निकाला गया महावीरी झंडा जूलूस
Share this:
Share this: