Jharkhand news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के पांच प्रमंडलों की पात्र महिलाओं को मंईंयां सम्मान योजना का लाभ देंगे। इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत 22 अगस्त को पलामू प्रमंडल के मेदिनीनगर में और 23 अगस्त को उत्तरी छोटानागरपुर के हजारीबाग में महिलाओं को कार्यक्रम आयोजित कर मंईंयां सम्मान योजना का लाभ दिया जायेगा।
इसके बाद 27 अगस्त को संताल परगना के दुमका, 28 को कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा तथा 30 अगस्त को दक्षिणी छोटानागपुर के रांची में महिलाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। मंईंयां सम्मान योजना के तहत राज्य में हर पात्र महिला को साल में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। योजना के तहत 21 अगस्त को शाम तीन बजे तक 42 लाख 85 हजार से ज्यादा आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं।