Motihari news: ढाका थाना क्षेत्र में शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान चार मजदूर बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि सेंट्रिंग के दौरान बेहोशी की हालत में चारों को था ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों के हंगामा देखकर चिकित्सक और चिकित्साकर्मी फरार हो गए। हालांकि लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस के तरफ भी लपक पड़े. फिर आक्रोशित लोगों का हुजूम चिकित्सा प्रभारी के घर पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस जब वहां पहुंची तब लोग पत्थरबाजी करने लगे, उसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। बताया जाता है कि महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिंग खोलने चार मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे, जो एक-एक कर बेहोश हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।
मोतिहारी में शौचालय का सेंट्रिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत के बाद तोड़फोड़
Share this:
Share this: