Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Manoranjan : वाऊ सिनेमा की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन 17 दिसम्बर को रांची में

Manoranjan : वाऊ सिनेमा की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन 17 दिसम्बर को रांची में

Share this:

Ranchi news, Sudha Cine Movies Private Limited, Jharkhand news : सुधा सिने मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा“ की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन रविवार 17 दिसम्बर को रांची में किया जाएगा।इस समारोह के विशेष आकर्षण हॉलीवुड एक्टर इनार हराल्डसन एवं बॉलीवुड एक्टर रमेश गोयल होंगे।इन्हें “वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट अवार्ड 2023“ से नवाजा जाएगा। इसके अलावा भारत के अन्य प्रदेशों से अवार्ड के रूप में क्रमशः  सर्वश्रेष्ठ निर्माता, निर्देशक, एक्टर,गायक, कहानीकार, गीतकार, नाटककार, कैमरामैन, संगीतकार को सम्मानित किया जाएगा।इस पुरस्कार हेतु न्यूनतम आयु 50 वर्ष एवं फिल्म कला क्षेत्र में 25 वर्ष का कार्य अनुभव एवं योगदान सुनिश्चित किया गया हैं।वर्ष 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘वाऊ सिनेमा” के उद्घाटन समारोह के दौरान क्रमशः इक़बाल दुर्रानी (बॉलीवुड लेखक निर्माता निर्देशक),देवेश खान ( एक्टर), सिराज अहमद (फिल्म निर्माता), रीना सहाय (चरित्र अभिनेत्री), सच्चिदानंद खालखो (फिल्म निर्देशक),आनंद जालान (फिल्म निर्माता) को “वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड” से सम्मानित किया गया।इसके अलावा “वाऊ सिनेमा” के लिए कार्य कर रहे राज्य स्तर के अधिकारी एवं जिला स्तर के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में शामिल होने आये विशिष्ट अतिथियों को यादगार स्वरूप एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस ओटीटी चैनल की एम.डी. शबनम राज़ एवं सी.ई.ओ प्रभात राज़ हैं।इसके अलावा कंपनी के अन्य डायरेक्टरों में पियूष राज़ एवं प्रियांशु राज़ मुख्य हैं।देश के मुख्य शहरों में मसलन मुम्बई,दिल्ली,कोलकाता, बनारस,भोपाल,जम्मू-कश्मीर,हैदराबाद,भुवनेश्वर,भोपाल,नार्थ ईस्ट इंडिया,पटना,गुवाहाटी,रांची,जालंधर,अहमदाबाद,जयपुर में कुल 67 राज्य स्तरीय कार्यकारी प्रमुख एवं जिला कार्यकारी सदस्य को पदस्थापित किया गया है। 

30 भाषाओं में काम करती है यह कंपनी

ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा” के सीईओ प्रभात राज ने कहा कि यह भारत की प्रथम ऐसी कंपनी है, जो 30 भाषाओं हिन्दी,अंग्रेजी, उर्दू,भोजपुरी,बंगला,उड़िया, मराठी, असमिया, तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम,पंजाबी,गुजराती,राजस्थानी,गढ़वाली,बुन्देलखण्डी, मगही, मैथिली, नागपुरी, खोरठा संताली, अंगिका, नेपाली, हरियाणवी छत्तीसगढ़ी, ब्रजभाषा,अवधी, मणिपुरी,कश्मीरी एवं 7 श्रेणियों में क्रमशः फ़िल्म, सीरियल, वेब सीरीज,टेली फ़िल्म,वेब फ़िल्म, वृतचित्र एवं  विडियो एलबम मुख्य हैं। वर्तमान में पूरे भारत से इस ओटीटी चैनल के साथ दर्शक जुड़े हुए हैं।कई निर्माता एवं निर्देशकों ने अपने कंटेंट को ओटीटी प्लेटफार्म ‘’वाऊ सिनेमा’’ पर रिलीज के लिए दिया हैं और करीबन 150 कंटेटों को रिलीज किये जा चुके हैं।वर्तमान में कंपनी कंटेंट को रिलीज कर रही हैं।भविष्य में एक्सक्लूसिव राइट्स लेने एवं निर्माण की भी योजना हैं।वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म ’”वाऊ सिनेमा” एंड्रॉयड मोबाइल एवं टी.वी. पर उपलब्ध हैं एवं बहुत जल्द ही यह एप्पल मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

Share this: