Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत कई आईपीएस और आईएएस अफसर ईडी की रडार पर

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत कई आईपीएस और आईएएस अफसर ईडी की रडार पर

Share this:

Ranchi Jharkhand news : झारखंड के शिक्षा मंत्री (education minister) जगरनाथ महतो (Jagannath mahto) समेत कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी (IPS and IAS officer) ईडी की रडार पर हैं। एक तरफ मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) में ईडी का दायरा बढ़ कर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagannath mahto) तक पहुंच गया है। वहीं, दूसरी तरफ पारा शिक्षकों ने एक बार फिर आन्दोलन की चेतावनी दी है। पारा शिक्षकों (para teachers) ने शिक्षा मंत्री के बयान पर भी नाराजगी जताई है।

शिक्षा मंत्री के साथ कई अधिकारी जांच के दायरे में

शिक्षा मंत्री (education minister) के साथ जो अधिकारी जांच के दायरे में हैं, उनमें शिक्षा मंत्री के पीए पवन कुमार (Pawan Kumar), पूर्व आईएएस केके खंडेलवाल (KK Khandelwal), दिलीप झा (Dilip Jha), गिरिडीह एसपी अमित रेणू (giridih SP Amit Renu) और गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह (Giridih sdpo Anil Singh) के साथ कुछ कारोबारियों (businessmans) की जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय से मांगी गयी है। कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) से पूछताछ के बाद ईडी ने यह कदम उठाया है। आईजी मानवाधिकार ने सीआईडी से सम्बन्धित लोगों पर दर्ज केस, आरोप पत्र व शिकायत का ब्योरा मांगा।

ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने लिखा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार ईडी के डिप्टी डायरेक्टर (ED deputy director) विनोद कुमार ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है। इस पत्र में उपरोक्त लोगों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गयी है। ईडी (ED) को शिकायत मिली है कि पद पर रहते हुए इसका दुरुपयोग कर शिक्षा मंत्री व उनके पीए ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। सूत्रों के अनुसार झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू (jmm MLA Sudibya Kumar) पर भी जांच की आंच आ सकती है।

पुलिस मुख्यालय (police headquarter) से रिपोर्ट जब ईडी (ED) को मिलेगी, तभी आगे की कार्रवाई ईडी द्वारा की जायेगी। ईडी को शिकायत मिली है कि शिक्षा मंत्री व उनके पीए ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है।

गिरिडीह एसडीपीओ धन शोधन में लिप्त

गिरिडीह के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह (Giridih sdpo) धनशोधन (money laundering) की गतिविधियों में सुदिव्य के साथ लिप्त हैं। कई जगह पर सम्पत्ति खरीदी है। कोयला क्षेत्र (call belt) में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार (Dhanbad SSP Sanjiv Kumar) के खिलाफ ईडी को शिकायत मिली थी। गिरिडीह के एसपी (Giridih SP) अमित रेणू पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपने व अपने परिजनों के नाम पर सम्पत्ति अर्जित करने (to acquire property) का आरोप लगाया गया है। ईडी के पत्राचार के बाद पुलिस मुख्यालय (police headquarter) के निर्देश पर सीआईडी (CID) ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी (SSP and SP) को पत्र लिख कर रिपोर्ट (report) मांगी है। सीआईडी (CID) ने लिखा है कि पत्रों में जिन पर आरोप हैं, उनके विरुद्ध अगर कोई प्राथमिकी, चार्जशीट (charge sheet) , कांड या वाद हो तो उससे सम्बन्धित कागजात अपराध अनुसंधान विभाग को उपलब्ध करायें। जिले से रिपोर्ट मिलने के बाद सीआईडी पुलिस मुख्यालय (police headquarter)  को रिपोर्ट भेजेगी। पुलिस मुख्यालय ईडी को रिपोर्ट भेजेगी।

पारा शिक्षकों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

झारखंड के 65 हजार (65 thousand) पारा शिक्षक एक बार फिर आन्दोलन का मन बना रहे हैं। पारा शिक्षकों के एक धड़े ने सफल सहायक अध्यापक संघ (association) के आह्वान पर टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षक (para teachers) आन्दोलन की रणनीति बना रहे हैं। संघ ने वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर 18 अक्टूबर से मुख्यमंत्री आवास (18th of October) के समक्ष पांच दिवसीय धरना सह अनशन करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री के बयान से आहत हैं पारा शिक्षक

पारा शिक्षक (para teachers) शिक्षा मंत्री (education minister)  के उस बयान से आहत हैं, जिसमें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagannath mahto)  ने कहा था कि पारा शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिया जा सकता। क्योंकि, उनकी नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर (reservation roster) का अनुपालन नहीं हुआ। टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों कहा है कि एनसीटीई और एनईपी के तमाम मानकों को पूरा करते हुए सरकारी शिक्षक बनने की अर्हता रखते हैं।

Share this: