Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एआईआरएफ के शताब्दी अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित, एसएनपी बोले- चुनाव के लिए रहें तैयार

एआईआरएफ के शताब्दी अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित, एसएनपी बोले- चुनाव के लिए रहें तैयार

Share this:

मो ज़्याऊद्दीन  एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी मनोनीत किये गए 

Indian Railway union, all India Railway mance federation, Dhanbad news, Shatabdi adhiveshan : ताल कटोरा इन्डोर स्टेडियम नई दिल्ली में रेलकर्मियों के सबसे बड़े और सबसे पुराने और सबसे जुझारू संगठन ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के ऐतिहासिक शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र का आयोजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इसमें पूरे भारतीय रेल के कोने-कोने से 1500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 3000 से अधिक अन्य संगठन के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ईसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव सहित 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

IMG 20240426 WA0007

गंभीर चुनौतियों पर की गई चर्चा 

एआईआरएफ के सभी पदाधिकारी एवं जोनल सचिवों के साथ-साथ आई टी एफ इन्लेण्ड ट्रान्सपोर्ट  रेलवे सेक्शन की स्ट्रेटिजिक प्लानर एवं एआईआरएफ महिला विंग की चेयरपर्सन श्रीमती जया अग्रवाल, संयोजक श्रीमती प्रवीणा सिंह, एवं एच एम एस एशिया-पेैशिफिक विंग की अगुआ सुश्री चंपा वर्मा मंच पर उपस्थित रहें। इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ‘शताब्दी अधिवेशन‘ में रेल कर्मचारियों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर गम्भीर विस्तृत चर्चा हुई, ऑल इंण्डिया रेलवेमेन्स फेडरेशन की पहल पर ‘‘नेशनल पेशन सिस्टम‘‘ (एनपीएस) की खामियों के मद्देनजर गठित पुरानी पेशन स्कीम बहाली का संकल्प संयुक्त मंच (जेएफआरओपीएस) द्वारा लिया गया है। इस अधिवेशन में इस तथ्य पर गम्भीर मंत्रणा के पश्चात सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि नौजवान रेलकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए परिभाषित एवं गारेन्टेड पेशन में प्रदत लाभ एवं सुविधाए बहाल नहीं की जाती हैं तो देशव्यापी आम हड़ताल को टाला नहीं जा सकेगा। शताब्दी अधिवेशन के प्रतिनिधि सत्र में  रेलकर्मियों के 40 प्रमुख मांग पत्र सहित कुल 9 प्रस्तावों को भी विस्तृत विचार विमर्श के बाद पारित करने का कार्य हुआ। सम्मेलन के केन्द्रीय मंच से रखे गए प्रस्तावों पर अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि यूनियन के सभी सक्रिय सदस्यों, युवा समिति एवं महिला समिति के सदस्यों को अगस्त में होने वाले यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

IMG 20240426 WA0006

चुनाव में इंडियन को फिर से स्थापित करना मुख्य लक्ष्य 

उक्त जानकारी देते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले यूनियन के चुनाव में पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकमात्र यूनियन के रूप में स्थापित कराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। इसके लिए हमें रेलकर्मियों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाना है। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि इस वार्षिक सम्मेलन में ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव को एआईआरएफ का उपाध्यक्ष,अध्यक्ष डी के पाण्डेय एवं अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन को वर्किंग कमिटी मेम्बर तथा ओ पी शर्मा को जोनल सेक्रेटरी के लिए मनोनीत किया गया। धनबाद मंडल से सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष,आई एम सिंह,बी के साव,ए के तिवारी,अमित शेखर सिंह,आर के सिंह,विकास कुमार,सुदर्शन,पी के सिन्हा,रूपेश कुमार,आर एन चौधरी,स्वेता कुमारी, दीपा कुमारी आदि सम्मिलित हुए।

रेलकर्मियों की कुछ प्रमुख मांगें  :- 

1- नई पेंशन योजना वापस कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करो। 

2- रेलवे का निजीकरण बंद करो। 

3- संरक्षा पदों को सरेंडर करना बंद करो। 

4- बोनस की सिलिंग 7000 से बढ़ाकर वास्तविक वेतन के आधार पर निश्चित करो। 

5- जोखिम कार्य करने वाले सभी पदों के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करो। 

6- 1800 के पदों के 50 प्रतिशत को 1900 ग्रेड में अपग्रेड करो। 

7- ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट को एम ए सी पी के तहत 4600 और 4800 ग्रेड पे देना सुनिश्चित करो। 

8- चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराओ। 

9- पेट्रोलिंग स्टाफ को अधिकतम 12 किमी ही चलाया जाए तथा रक्षक उपकरण मुहैया कराया जाए। 

10- इंजिनियरिंग कर्मचारियों को 4600/4800 तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराओ। 

Share this: