Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

28 फरवरी तक चलाया जायेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम, 14 जिले के लगभग 2.17  करोड़ लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया रोधी दवाएं

28 फरवरी तक चलाया जायेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम, 14 जिले के लगभग 2.17  करोड़ लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया रोधी दवाएं

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news  : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय राज्य मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर, मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का देशव्यापी अभियान झारखण्ड सहित 11 राज्यों में शुरू किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए प्रतिभागियों ने भी फाइलेरिया रोधी दवाएं खायीं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 10 फरवरी झारखण्ड से 14 फाइलेरिया प्रभावित जिलों (बोकारो, देवघर, धनबाद, गुमला, रामगढ़, साहेबगंज, पाकुड़, कोडरमा, रांची, गिरिडीह, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम) में 2.17 करोड़ लाभुकों को फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया  है। 

उन्होंने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का वितरण नहीं, बल्कि प्राशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के सामने लाभार्थियों द्वारा दवा का सेवन सुनिश्चित जायेगा एवं राज्य स्तर से सभी विभागों से समन्वय बना कर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन  को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं। 

साथ ही, हम सब शत-प्रतिशत लाभुकों को फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय सलाहकार तत्था अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Share this: