Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

टाटा स्टील कोक प्लांट जमशेदपुर में जोरदार धमाका, एक बेहोश, दो ठेकाकर्मी घायल

टाटा स्टील कोक प्लांट जमशेदपुर में जोरदार धमाका, एक बेहोश, दो ठेकाकर्मी घायल

Share this:

टाटा स्टील जमशेदपुर के कोक प्लांट में शनिवार की सुबह 10.20 बजे जोरदार धमाका हुआ। इससे दो ठेकाकर्मी घायल हो गये हैं, जबकि टाटा स्टील का एक कर्मचारी बेहोश हो गया।तीनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टि की गयी है। घटना के समय बैट्री नंबर 6 एरिया में काम चल रहा था।  इस दौरान ही जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद वहां के कर्मचारियों और मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

बंद बैट्री नंबर 6 को हटाने का चल रहा था काम

घटना के बारे में टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारियों ने बताया कि जब धमाका हुआ तब बंद पड़े बैट्री नंबर 6 को हटाने का काम चल रहा था। इस दौरान ही अचानक धमाका हो गया। धमाके के समय वहां पर काम कर रहे दो ठेका मजदूरों के पैर में चोटें आयी हैं। इसी तरह दूर खड़ा एक कर्मचारी गैस रिसाव से बेहोश हो गया। घटना के बाद तत्काल तीनों को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है।

तुरंत पहुंची एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की टीम

घटना के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और मोर्चा संभाल लिया।घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है। धमाके की आवाज दूर-दराज के लोगों ने भी सुनी थी। इस दौरान कुछ लोग तो दूर से ही तमाशबीन बने हुये थे। बैट्री नंबर 5 के बारे में बताया गया कि वह फरवरी से ही बंद है। उसे वहां से हटाने का काम टाटा स्टील की ओर से कराया जा रहा था। जहां पर बैट्री एरिया बनाया जाता है वहां कोयला उतारने के बाद उससे लोहा को गलाने का काम किया जाता है। इस तरह के कई बैट्री एरिया टाटा स्टील के भीतर बने हुए हैं।

18 जनवरी 2021 को भी हुआ था धमका

टाटा स्टील कंपनी के भीतर 18 जनवरी 2021 को भी जोरदार धमाका हुआ था। उस घटना में भी दो कर्मचारी झुलस गये थे। इसमें एक सुपरवाइजर और एक कर्मचारी शामिल था। घटना कूलिंग पांड में हॉट मेटल को ठंडा करते समय घटी थी। हॉट मेटल छिटकने से आस-पड़ोस के कुछ जगहों पर भी आग लगने के साथ ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।

Share this: