Ranchi news, Jharkhand news, Education news, Matric and inter result : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करेगा। इसकी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक ही दिन जारी होगा। इसके तुरंत बाद स्टूडेंट्स स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे। इस वर्ष रिकॉर्ड समय सीमा के भीतर कॉपी की जांच हुई है। रिजल्ट 20 या 21 मई को जारी होने की सम्भावना है।
पहले मैट्रिक इसके बाद इंटर का रिजल्ट होगा प्रकाशित
जैक से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी जायेगी। पहले 10वीं के रिजल्ट जारी होंगे और उसके बाद इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे। जैक ने परीक्षा परिणाम का डायरेक्ट लिंक जारी भी कर दिया है। परीक्षा परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं को स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी एक्टिवेट कर दी जायेगी।
14 मार्च 3 अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा
बता दे कि जैक ने इस वर्ष 14 मार्च से तीन अप्रैल के बीच मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की थी। इसमें आठ लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। छात्र रिजल्ट जारी होने के तुरन्त बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।