Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action May : धनबाद के 50 प्राइवेट स्कूलों ने नामांकित छात्र-छात्राओं की नहीं दी जानकारी, अब मान्यता पर…

Action May : धनबाद के 50 प्राइवेट स्कूलों ने नामांकित छात्र-छात्राओं की नहीं दी जानकारी, अब मान्यता पर…

Share this:

Jharkhand Update News, Dhanbad, 50 Private Schools, Not Given Information About Students : धनबाद के 50 सीबीएसई ओर आईसीएसई के प्राइवेट स्कूलों ने अपने छात्र छात्राओं के विषय में शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी बार-बार कहने और नोटिस देने के बावजूद नहीं दी। यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं की जानकारी विभाग नहीं मांगी थी।

19 जून दी गई है डेडलाइन

अब इस मामले को जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने 42 सीबीएसई व 8 आईसीएसई स्कूलों को अंतिम चेतावनी जारी कर कहा है कि 19 जून तक जानकारी नहीं देने पर इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है। गौरतलब है कि यू डायस प्लस 2022-23 के तहत चाइल्ड मेंडेटरी फील्ड को अपडेट अनिवार्य रूप से ई विद्यावाहिनी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल से 31 मार्च तक किया जाना था। इन आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार द्वारा किया जाता है। कई स्कूलों ने अब तक 21-22 से 22-23 का प्रोग्रेशन भी नहीं किया है। आशा बताया जा रहा है कि राज्य की ओर से पिछले दिनों धनबाद के एक साथ 25 पब्लिक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इन स्कूलों ने यू डायस आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है। 

क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी

धनबाद जिला डीईओ भूतनाथ रजवार के अनुसार, धनबाद के 50 स्कूलों ने अगर जानकारी नहीं दी तो इन स्कूलों के संबंध में भी राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जिले के 50 चिह्नित पब्लिक स्कूलों को यह अंतिम चेतावनी है। स्कूलों ने समय से यू डायस का काम पूरा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Share this: