Ranchi news : भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रांची में डॉक्टर्स डे बहुत भव्य और सार्थक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र और सभी विभागों के एचओडी उपस्थित थे। कार्यक्रम बहुत शानदार और सुसंस्कृत तरीके से आयोजित किया गया। सभी डाक्टरों द्वारा केक कटिंग द्वारा आयोजन का शुभारंभ हुआ। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में डॉक्टर्स की महत्वता और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनकी निःस्वार्थ सेवा हमारे समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाती है। उन्होंने कहा कि मेडिका अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया है और यही कारण है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुति डाक्टरों द्वारा करना प्रमुख आकर्षण रहा.
ये भी पढ़े:रूस ने भारत को ले ऐसा किया दावा कि चीन और पाकिस्तान के सीने पर लोटने लगेंगे सांप
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
सांस्कृतिक आयोजनों को सफल बनाने में डॉ. पंकज मिश्र, डॉ. अनिन्द्या अनुराधा, डॉ. अर्चना, डॉ. राकेश अग्रवाल, डॉ. विशाल विनोद, डॉ. विशाल खांडवे, डॉ. राकेश ठाकुर, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. प्रियम, डॉ. योगेश जैन, डॉ. दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ. अंजना गाँधी, डॉ. अजित, डॉ. गुंजेश, डॉ. जयशंकर, डॉ. लता, डॉ. आतिया, डॉ. दीपक मल्लिक, डॉ. नांग्से लामा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. अलका, डॉ. राजकुमार, डॉ. निर्मल, डॉ. रोहित सेंगर, डॉ. अमर, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. समर, डॉ. अंतरिक्ष, डॉ. रितिका, डॉ. गरिमा के साथ एचआर प्रमुख पिउली बनर्जी, का योगदान प्रसंशनीय रहा. कार्यक्रम का संचालन ब्रांड प्रमुख भारती ओझा ने किया, डायटेटिक्स प्रमुख डॉ. विजयश्री, आईटी प्रमुख सुहैल कैसर, नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर तंजेट फैशन शो के निर्णायक की भूमिका में रहे. इस अवसर पर अस्पताल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था और सभी ने मिलकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।