Dhanbad News : भारतीय रेडक्रास समिति के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। श्रीरामनगर चांदमारी के न्यू प्राथमिक मध्य विद्यालय,धनबाद में।
आपको बता दे कि रविवार के कैंप में बीपी, शुगर की जांच कर नोडल पदाधिकारी भारतीय रेडक्रास समिति डाक्टर जिम्मी अभिषेक, डाक्टर ज्ञानचंद, डाक्टर मासुम आलम ने जांच पड़ताल कर दवा लिखी, बाद में सभी को दवा कैंप में उपलब्ध कराई गई । 130 पुरुष महिला ने इसका लाभ उठाया। इस दरम्यान ए एन एम कंचन , गुड़िया ,रंजु सिन्हा, सुनीता देवी सहिया ने सहयोग दिया। शिविर में असहाय जन सेवा फाउंडेशन, चांदमारी का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
आज के चिकित्सा शिविर आयोजन में शिरकत और बेहतर संचालन में भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद की ओर से चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, नोडल पदाधिकारी वाहन अनिल भगत, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाक्टर जिम्मी अभिषेक, रंजीत सिंह का ने किया। इस दरम्यान ग्रामीण ने भी सहयोग किया और एक स्वास्थ्य शिविर का सफ़ल संचालन में दो कफ यक्ष्मा जांच हेतु भी सैंपल में प्राप्त किया गया है।
धनबाद भारतीय रेडक्रास समिति के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर आयोजित
Share this:
Share this: