Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में आएगी मेडिकल क्रांति : रांची में 76 एकड़ जमीन पर बनेगी मेडिको सिटी, 10 से ज्यादा अस्पतालों का होगा निर्माण, 5000 लोगों का हो सकेगा एक साथ इलाज, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

झारखंड में आएगी मेडिकल क्रांति : रांची में 76 एकड़ जमीन पर बनेगी मेडिको सिटी, 10 से ज्यादा अस्पतालों का होगा निर्माण, 5000 लोगों का हो सकेगा एक साथ इलाज, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand medico City Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को झारखंड मेडिको सिटी, रांची की स्थापना को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस मौके पर उन्होंने झारखंड मेडिको सिटी की कंसल्टेंसी एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग के प्रेजेंटेशन को देखा और कई अहम निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिनपास, रांची की जमीन पर पीपीपी मॉडल पर झारखंड मेडिको सिटी का स्थापना प्रस्तावित है। ऐसे में जमीन का उचित इस्तेमाल हो। निवेशकों को उनकी जरूरत के हिसाब से अस्पताल निर्माण के लिए जमीन दी जाये, इसका विशेष तौर पर ख्याल रखें।

कॉमन यूटिलिटी सर्विस तैयार करने में आधुनिकतम तकनीक का हो इस्तेमाल 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मेडिको सिटी परिसर में कॉमन यूटिलिटी सर्विस- बिजली, पेयजल, सड़क, ड्रेनेज और सीवरेज, स्ट्रीट लाइट्स, बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए आधुनिकतम तकनीकों इस्तेमाल किया जाये,  ताकि देश-दुनिया के सामने इसे एक मॉडल मेडिकल हब के रूप में रख सकें।

सेंट्रलाइज्ड एंबुलेंस सर्विस की व्यवस्था 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मेडिको सिटी में पीपीपी मॉडल पर कई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाये जायेंगे।  ऐसे में सभी अस्पतालों के लिए अलग-अलग एम्बुलेंस सेवा होने से यहां की व्यवस्था सम्भालनेवालों  के साथ मरीजों को भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में सभी अस्पतालों के लिए सेंट्रलाइज्ड एम्बुलेंस सेवा का सेटअप तैयार करें, ताकि मरीजों को आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस से लाकर सम्बन्धित अस्पताल में एडमिट किया जा सके।

प्रोफेशनल्स की लें सेवा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मेडिको सिटी में अस्पताल समेत अन्य चिकित्सीय संस्थान  स्थापित करने में कई निवेशकों ने इच्छा जतायी है। यह झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बेहतर कदम है। यहां खुलनेवाले सभी अस्पताल और चिकित्सीय संस्थान होनेवाले अस्पताल बेहतर तरीके से संचालित हों। यहां के मरीजों को उसका बेहतर लाभ मिले, इसके लिए प्रोफेशनल्स की सेवा लेने की जरूरत है।

  कुछ ऐसा होगा प्रस्तावित है झारखंड मेडिको सिटी 

– रिनपास रांची की लगभग 76. 34 एकड़ जमीन में झारखंड मेडिको सिटी को किया जायेगा विकसित

– पीपीपी मोड पर स्थापित होनेवाले मेडिको सिटी में लगभग 4 हजार से 5 हजार करोड़ रुपये का होगा निजी निवेश 

– झारखंड मेडिको सिटी में 10 से ज्यादा बनाये जायेंगे मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 

– यहां स्थापित होनेवाले सभी अस्पतालों में लगभग 5000 बेड की होगी व्यवस्था 

– झारखंड मेडिको सिटी में 7500 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और 22,500 से अधिक लोगों की अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार 

– झारखंड मेडिको सिटी के विभिन्न अस्पतालों में 1100 सौ से ज्यादा  होंगे विशेषज्ञ चिकित्सक और 6500 पारा मेडिकल स्टाफ 

– यहां से प्रतिवर्ष लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का सरकार को मिलेगा राजस्व 

– मेडिको सिटी में पहले चरण में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस, आॅथोर्पेडिक्स, गैस्ट्रोलॉजी, ओपेथोमोलोजी, पल्मनोलॉजी, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ केयर, आॅर्गन ट्रांसप्लांट, नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी से संबंधित मल्टी स्पेशलिटी सर्विस होगी उपलब्ध 

– यहां इमरजेंसी में मरीजों को एयर लिफ्ट करने के लिए हेलीपैड की भी होगी व्यवस्था

– मेडिकल मॉल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, फिजिकल थेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन,  होटल और सर्विस अपार्टमेंट की भी झारखंड मेडिको सिटी में मिलेगी सुविधा 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह,  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  वंदना डाडेल,  प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, एनएचएम के मिशन डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह, रिनपास की निदेशक डॉ. जयन्ती सिमलाय, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं वीरेन्द्र प्रसाद सिंह और अर्नेस्ट एंड यंग कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share this: