Ranchi news : दूसरे राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों को भी सुनिश्चित वृत्ति योजना (MASP) का लाभ देने के लिए 16 अगस्त को बैठक होगी। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने इसे लेकर होनेवाली बैठक में कार्मिक एवं वित्त विभाग के भी अधिकारियों को बुलाया है। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया। सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आमरण अनशन के समझौते के आलोक में यह बैठक बुलाई गई है।
संघ ने पांच अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था
संघ ने पांच अगस्त को एमएसीपी एवं अन्य लंबित विषयों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर तथा प्रवक्ता नसीम अहमद ने आशा व्यक्त की है कि उक्त अंतर्विभागीय बैठक में शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने को लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।