Bokaro news, Dhanbad news : भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ के निर्णयानुसार कोयला खान भाविष्य निधि CMPF में हो रही धांधली पर पूरी तरह रोक लगाकर कोल श्रमिको के पीएफ/पेन्सन फंड को बचाने हेतु आंदोलन के पहले चरण में सोमवार को पशुपति नाथ सिंह सांसद सदस्य धनबाद लोक सभा को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला मंत्री श्री धर्मजीत चौधरी, ABKMS के कार्यसमिति सदस्य श्री प्रेम शंकर मंडल, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी ताँती, महामंत्री श्री उमेश कुमार सिंह के साथ श्री रामधारी के अलावे मोहन लाल महतो, श्री मंतोष तिवारी, श्री भौमिक महतो, श्री जवाहरलाल सिंह, श्री एस के मिश्रा, श्री नवनित कुमार सिंह, श्री संजीव सिंह, श्री लोकेश कुमार सिंह, श्री दिलीप कुमार चंद्रबन्सी, श्री प्रशांत नियोगी, श्री राघवेंद्र नारायण पांडेय, श्री चंद्रशेखर रॉय, श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्री ज्ञान राठौर, श्री उत्तम कुमार पांडेय, श्री शुशील कुमार सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री ललिहारी यादव, श्री महावीर चौहान, श्री कनिक लाल राम, श्री संत कुमार चौहान, श्री बजरंगी कुमार, दिलीप पांडेय, श्री भोला पासवान, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री दिलीप पासवान,श्री हेमलाल हेम्ब्रम, श्री राजेश भुइँया, श्री महेंद्र महतो, श्री छोटेलाल यादव, श्री विजय कुमार, श्री प्रकाश चंद्र, श्री धनेश्वर राम, श्री राजू पासवान, श्री महेंद्र तिवारी, श्री अशोक यादव, श्री सत्यनारायण यादव आदि मौके पा उपस्थित थे।