Dhanbad news : भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल वाशरी मधुवन द्वारा लघु खनिज के मद में राजस्व जमा नहीं करने पर झारखंड सरकार के खनन विभाग ने गंभीरता से लिया है। झारखंड सरकार के खनन विभाग ने बीसीसीएल पर एक करोड़ रुपये का ब्याज के साथ दंड लगाया है। राशि जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस करने का नोटिस भी विभाग ने बीसीसीएल को भेजा है। बता दें कि मधुबन कोल वाशरी का निर्माण लगभग 262 करोड़ की लागत से एचईसी ने किया था। मधुवन कोल वाशरी का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था। नवंबर 2022 में निर्माण कार्य पूरा हो गया था। लगभग करीब 35 करोड़ की लागत से इसका सिविल वर्क किया गया है। इसमें लघु खनिज का उपयोग किया गया है। लघु खनिज का उपयोग करने पर खनन विभाग को राजस्व जमा करना जरूरी होता है, लेकिन बीसीसीएल ने राशि जमा नहीं की। बताते चलें कि कोयला मंत्री ने नवंबर में ही इस वाशरी का उद्घाटन किया था। इसके निर्माण से देश को 576 मिलियन डालर (विदेशी मुद्रा) बचत होने की बात बताई गई है।
झारखंड सरकार के खनन विभाग ने बीसीसीएल पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना
Share this:
Share this: