Jharkhand (झारखंड) की माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल को ED ने रांची से 11 मई को अरेस्ट कर लिया। उन्हें खूंटी के मनरेगा घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ED ने इस मामले में उनसे दो दिन में लगभग 16 घंटे पूछताछ की। पूछताछ में वो खुद को निर्दोष बताती रहीं, लेकिन उनके खाते में सैलरी से अलग 1.43 करोड़ रुपये की धनराशि कहां से आई, इस बात का वे जवाब नहीं दे पाई। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया है।
कानून सम्मत कार्रवाई होगी : CM
सिंघल की गिरफ्तारी पर झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस विषय पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो सरकार करेगी। अपने से नाम जोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि BJP के पूरे शासन की जांच होनी चाहिए। BJP का काम है हल्ला करना। ये सब काम उन लोगों का है, हमें यह काम नहीं आता।
मीडिया से बात करने से बचती रहीं पूजा
पूजा मंगलवार को 9 घंटे लंबी पूछताछ के बाद बुधवार सुबह 10.45 बजे दोबारा ED दफ्तर पहुंची थीं। इस बीच मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन इस मामले पर वह कुछ भी बोलने से बचती रहीं। ED सूत्रों की मानें तो बुधवार को पूजा से उनके CA के घर मिले 17 करोड़ रुपये और उनके पति के पल्स हॉस्पिटल से संबंधित मामलों में पूछताछ की गई। आय से अधिक संपत्ति मामले में सिंघल की ओर से मंगलवार को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया था। उनके पति को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है, यह भी अभी ED ने स्पष्ट नहीं किया है।
पूजा और उनके पति की होगी मेडिकल जांच
पूजा सिंघल और उनके पति की मेडिकल जांच कराई जाएगी। मेडिकल जांच के बाद स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।
ED की रिपोर्ट के आधार पर होगी विभागीय कार्रवाई
झारखंड सरकार पूजा के मामले में ED की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार उन पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। एक्सपर्ट की माने तो पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त आधार हैं। संभवत: कार्मिक विभाग ED की रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई कर सकता है।